Skip to main content

Posts

5 अप्रैल 2019 करंट अफेयर्स

Recent posts

आज की करंट अफेयर्स, 4 April 2019

1. हाल ही में किस बैंक ने ग्राहकों से यूपीआई पेमेंट ट्रांजैक्शन पर शुल्क लगाने का विचार किया है Ans- कोटक महिंद्रा बैंक (कोटक महिंद्रा बैंक निजी क्षेत्र का एक बैंक है जिसका मुख्यालय बेंगलुरु में है) 2. हाल ही में श्रीलंका के नौ सेना कमांडर भारत की यात्रा पर आए हैं उनका क्या नाम है Ans- एडमिरल piyal डिसिल्वा (श्रीलंका भारत का एक पड़ोसी देश है जिसकी राजधानी जयवर्धनेपुरा है तथा इसकी मुद्रा रुपया है) 3. हाल ही में एक देश के राष्ट्रपति buat flicka ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है वह किस देश के राष्ट्रपति हैं Ans- अल्जीरिया (अल्जीरिया मदर अफ्रीका का एक देश है जिसकी राजधानी अल्जीरिया से तथा इसकी मुद्रा दिनार है) 4. हाल हाल ही में कार्तिक चंद्र रथ का निधन हो गया वह कौन थे  Ans- नाटककार (कार्तिक चंद्र ओडीशा के प्रख्यात नाटककार थे उनके प्रसिद्ध नाटक  माटी और ई देश है) 5. हाल ही में किस राज्य ने kandhamal हल्दी को जीआई टैग प्रदान किया है Ans- ओडिशा (उड़ीसा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और राज्यपाल गणेशी लाल हैं इस राज्य का प्रमुख बंदरगाह पारादीप है तथा भारत ...

RRB Group d result 2019 now announce today

आरआरबी ग्रुप डी के रिजल्ट का इंतजार करने वाले छात्रों के लिए खुशखबरी है आरआरबी ने आज ही अपने नोटिफिकेशन में जारी किया कि 27 या 28 फरवरी 2019 को रिजल्ट आ सकता है आज 27 फरवरी को रिजल्ट आने की प्रबल संभावना है अगर आप अपना रिजल्ट देखना चाहते हैं तो इसी वेबसाइट पर लिंक दे दिया जाएगा जिस पर क्लिक करके आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं     दोस्तों आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी की परीक्षाएं लगभग 3 माह तक हुई थी जिनमें लगभग 100000 पदों पर भर्ती होनी है आरआरबी और एनटीपीसी की इन पदों पर आ रही है बंपर वैकेंसी इसकी परीक्षा का रिजल्ट आने के पश्चात आप की जो सेकंड स्टेज की परीक्षा है वह होगी जिसमें आपको 35 किलो वजन लेकर 100 मीटर दौड़ना है इसके पश्चात आपकी 4 मिनट में 1000 मीटर की दौड़ है ये दूसरी स्टेज की परीक्षा पूर्ण करने के पश्चात ही आप को ग्रुप d में नौकरी मिल पाएगी इस रिजल्ट में पास हुए अभ्यर्थी केवल अगली स्टेज के लिए पात्र होंगे   नियुक्ति के लिए आपको सेकंड स्टेज की फिजिकल परीक्षा भी पास करनी होगी तभी आप को नियुक्ति मिल पाएगी साथ ही बता दें लड़कियों के लिए इसमें 25 किलो वजन नि...

Upsssc chakbandi lekhpal and pharmacist Bharti 2019

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल और फार्मासिस्ट के 1500 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमें अभी तक  लेखपाल की भर्ती की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन फार्मासिस्ट के 420 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं इस विज्ञापन की खास बात यह है कि इसमें सामान्य वर्ग को 10 % आरक्षण का लाभ मिलेगा जो कि सामान्य वर्ग के लिए एक खुशखबरी है होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के लिए 25 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं और जिसकी अंतिम तिथि 10 मार्च है तथा इसके लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वह न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है इन पदों के लिए जो आवश्यक योग्यता  गणित अथवा जीव विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट और 2 वर्ष का फार्मासिस्ट में  डिप्लोमा होना आवश्यक है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं आवेदन करें आपको  कोई प्रश्न पूछना है या जॉब से संबंधित कोई जानकारी चाहिए हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और हम आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे दी गई सूचना को अपने मित्रों और परिवार में शेयर करें ताकि अधिक से अ...

RRB और NTPC के 130000 पदों पर आ रही है वैकेंसी

    रेलवे जल्द ही 130000 पदों पर भर्ती करने वाला जिसके तहत 23 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी होने की संभावना है और 4 मार्च से आवेदन होना शुरू हो जाएंगे आवेदन की फीस ₹500 है और आयु सीमा तथा अन्य जानकारी आरआरबी की ऑफिशियल नोटिफिकेशन में दी जाएगी अगर जैसे ही नोटिफिकेशन जारी होगा हम आपको सूचना दे देंगे दें       इस भर्ती में एनटीपीसी के 50 पद और आईआरसीटी 250 पदों पर भर्ती की जानी है कुल मिलाकर फरवरी के अंतिम सप्ताह तक नोटिफिकेशन जारी हो जाने की संभावना है और मार्च के पहले सप्ताह से भर्ती प्रक्रिया के लिए आवेदन लिए जाने शुरू होने हैं इसके साथ ही आप जानते हैं कि एएलपी और ग्रुप डी की जो रेलवे भर्ती प्रक्रिया है वह अपनी फाइनल स्टेज पर है रेलवे ग्रुप डी का जो रिजल्ट है वह रेलवे अधिकारियों के मुताबिक 28 फरवरी तक आने की संभावना है   और दूसरे स्टेज की प्रक्रिया भी जल्दी शुरू होने वाली है जैसे ही रिजल्ट आएगा तो उसके 1 सप्ताह बाद आपकी जो फिजिकल टेस्ट है उसकी प्रक्रिया शुरू हो जाएगी ऐसी ही ताजा जॉब से रिलेटेड खबरों के लिए वेबसाइट को देखते रहे      ...

69000 शिक्षक भर्ती की लाइव अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

69000 शिक्षक भर्ती मामले में लखनऊ खंडपीठ में आज सुबह 10:30 बजे कोर्ट नंबर 23 में सुनवाई होनी है       हालांकि भर्ती जल्दी होने के आसार नहीं लग रहे हैं क्योंकि इसमें एक पेच फंस गया है दोस्तों आप जानते हैं कि सरकारी वकील ने जो दस्तावेज पेश किए थे उसमें एक में कुछ  गड़बड़ी होने का अंदेशा जताया जा रहा है पेज नंबर 46 चिपकाया गया था जिसके कारण अभी इसकी फॉरेंसिक जांच होनी है जिसमें टाइम लग सकता है अगर ऐसा हुआ तो  यह भर्ती अभी इतनी जल्दी हो नहीं पाएगी आज जो कोर्ट में सुनवाई होगी उसकी लाइव अपडेट हम यहां पर देते रहेंगे तो आप इस पेज पर बने रहें 1. कोर्ट 10:30 बजे शुरू होगी 2.  दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पहुंच चुके हैं..... 3. 10:45 a.m. पर शुरू हो सकती सुनवाई!!! 4. जज साहब भी कोर्ट में आ गए हैं सुनवाई जल्द शुरू होने की उम्मीद.. 6. उपेंद्र मिश्रा जी 30 मिनट का लगभग समय मांग रहे हैं 7. केस की सुनवाई प्रारंभ हो गई है 8. जज साहब ने दस्तावेज में गड़बड़ी की आशंका को नकार दिया है तथा कहा है कि सब पढ़ने में आ रहा है इसमें कोई गड़बड़ी नहीं 9. तिवारी जी ने बहस...

68500 पुनर मूल्यांकन में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति एक-दो दिन में देखे रिपोर्ट

प्रयागराज से अभी एक न्यूज़ आई है जिसके अनुसार जो पुनर मूल्यांकन में 4688 अभ्यर्थी जो पास हुए हैं उनकी नियुक्ति एक-दो दिन में शुरू हो सकती है इसके लिए सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी की ओर से बयान जारी किया गया है कि जो अभ्यर्थी सफल हैं उनकी लिस्ट बेसिक शिक्षा परिषद अध्यक्ष रूबी सिंह को भेजी जाएगी और जिसमें जिला आवंटन का प्रस्ताव किया गया है  अगर आपको यह जो सूचना है अच्छी लगी हो तो हमारे वेबसाइट हम प्रतियोगी को  देखते रहें आपको यहां पर एक से एक अच्छी जॉब से संबंधित न्यूज़ मिलती रहेंगी धन्यवाद जिन लोगों ने अभी अपना रिजल्ट जो 68500 भर्ती में थे नहीं देख पाया है तो वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपना रिजल्ट देख सकते हैं हम इसके नीचे एक लिंक दे रहे हैं http://btcexam.in/Techer/Search.aspx  वहां से आप देख सकते हैं इसके साथ ही हमारे यूट्यूब चैनल पर भी जाकर आप अच्छी अच्छी न्यूज़ है प्राप्त कर सकते हैं हमारा युटुब चैनल है Clear my exam आपको यूट्यूब पर सर्च करना है और जो भी जानकारी हैं वह आपको मिल जाएगी