Skip to main content

Upsssc chakbandi lekhpal and pharmacist Bharti 2019

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल और फार्मासिस्ट के 1500 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमें अभी तक  लेखपाल की भर्ती की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन फार्मासिस्ट के 420 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं
इस विज्ञापन की खास बात यह है कि इसमें सामान्य वर्ग को 10 % आरक्षण का लाभ मिलेगा जो कि सामान्य वर्ग के लिए एक खुशखबरी है
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के लिए 25 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं और जिसकी अंतिम तिथि 10 मार्च है तथा इसके लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वह न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है इन पदों के लिए जो आवश्यक योग्यता  गणित अथवा जीव विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट और 2 वर्ष का फार्मासिस्ट में  डिप्लोमा होना आवश्यक है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
आपको
 कोई प्रश्न पूछना है या जॉब से संबंधित कोई जानकारी चाहिए हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और हम आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे
दी गई सूचना को अपने मित्रों और परिवार में शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें





Comments

Popular posts from this blog

Railway 90000 vacancy latest news

Dear readers        Railways has issued notification for recruitment of approximately 90000 posts, in which Gruop C and Gruop D will be recruited.  In which academic qualifications are intermediate and in some positions there is high school and ITI         Friends should tell you that Loco Pilot has a total of 17673 posts in which the applicant should have diploma in Physics and Mathematics or Diploma in Engineering.              Technician has approximately 8829 posts in which educational qualification high school (with ITI) has been started and the final date is March 5, 2018, the application fee is 500 for Gen / OBC and 250 for SC / St / ph / female /.      Apart from this, recruitment of about 62907 posts of Group D has started, whose information we will publish soon        If you like the information, share it with your friends and if there is any question wri...

प्रमुख अनुच्छेद

प्रमुख अनुच्छेद.* *अनुच्छेद 1* :- संघ का नाम और राज्य क्षेत्र *अनुच्छेद 2* :- नए राज्यों का प्रवेश या स्थापना *अनुच्छेद 3* :- राज्य का निर्माण तथा सीमाओं या नामों मे परिवर्तन *अनुच्छेद 4* :- पहली अनुसूचित व चौथी अनुसूची के संशोधन तथा दो और तीन के अधीन बनाई गई विधियां *अच्नुछेद 5* :- संविधान के प्रारंभ पर नागरिकता *अनुच्छेद 6* :- भारत आने वाले व्यक्तियों को नागरिकता *अनुच्छेद 7* :-पाकिस्तान जाने वालों को नागरिकता *अनुच्छेद 8* :- भारत के बाहर रहने वाले व्यक्तियों का नागरिकता *अनुच्छेद 9* :- विदेशी राज्य की नागरिकता लेने पर नागरिकता का ना होना *अनुच्छेद 10* :- नागरिकता के अधिकारों का बना रहना *अनुच्छेद 11* :- संसद द्वारा नागरिकता के लिए कानून का विनियमन *अनुच्छेद 12* :- राज्य की परिभाषा *अनुच्छेद 13* :- मूल अधिकारों को असंगत या अल्पीकरण करने वाली विधियां *अनुच्छेद 14* :- विधि के समक्ष समानता *अनुच्छेद 15* :- धर्म जाति लिंग पर भेद का प्रतिशेध *अनुच्छेद 16* :- लोक नियोजन में अवसर की समानता *अनुच्छेद 17* :- अस्पृश्यता का अंत *अनुच्छेद 18* :- उपाधीयों का अंत *अनुच्छेद 19...

69000 शिक्षक भर्ती की लाइव अपडेट के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

69000 शिक्षक भर्ती मामले में लखनऊ खंडपीठ में आज सुबह 10:30 बजे कोर्ट नंबर 23 में सुनवाई होनी है       हालांकि भर्ती जल्दी होने के आसार नहीं लग रहे हैं क्योंकि इसमें एक पेच फंस गया है दोस्तों आप जानते हैं कि सरकारी वकील ने जो दस्तावेज पेश किए थे उसमें एक में कुछ  गड़बड़ी होने का अंदेशा जताया जा रहा है पेज नंबर 46 चिपकाया गया था जिसके कारण अभी इसकी फॉरेंसिक जांच होनी है जिसमें टाइम लग सकता है अगर ऐसा हुआ तो  यह भर्ती अभी इतनी जल्दी हो नहीं पाएगी आज जो कोर्ट में सुनवाई होगी उसकी लाइव अपडेट हम यहां पर देते रहेंगे तो आप इस पेज पर बने रहें 1. कोर्ट 10:30 बजे शुरू होगी 2.  दोनों पक्षों के वकील कोर्ट में पहुंच चुके हैं..... 3. 10:45 a.m. पर शुरू हो सकती सुनवाई!!! 4. जज साहब भी कोर्ट में आ गए हैं सुनवाई जल्द शुरू होने की उम्मीद.. 6. उपेंद्र मिश्रा जी 30 मिनट का लगभग समय मांग रहे हैं 7. केस की सुनवाई प्रारंभ हो गई है 8. जज साहब ने दस्तावेज में गड़बड़ी की आशंका को नकार दिया है तथा कहा है कि सब पढ़ने में आ रहा है इसमें कोई गड़बड़ी नहीं 9. तिवारी जी ने बहस...