Skip to main content

Upsssc chakbandi lekhpal and pharmacist Bharti 2019

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने लेखपाल और फार्मासिस्ट के 1500 पदों के लिए भर्ती का विज्ञापन जारी कर दिया है जिसमें अभी तक  लेखपाल की भर्ती की शुरुआत नहीं हुई है लेकिन फार्मासिस्ट के 420 पदों के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं
इस विज्ञापन की खास बात यह है कि इसमें सामान्य वर्ग को 10 % आरक्षण का लाभ मिलेगा जो कि सामान्य वर्ग के लिए एक खुशखबरी है
होम्योपैथिक फार्मासिस्ट के लिए 25 फरवरी से आवेदन शुरू हो गए हैं और जिसकी अंतिम तिथि 10 मार्च है तथा इसके लिए जो आयु सीमा निर्धारित की गई है वह न्यूनतम 21 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष है इन पदों के लिए जो आवश्यक योग्यता  गणित अथवा जीव विज्ञान के साथ इंटरमीडिएट और 2 वर्ष का फार्मासिस्ट में  डिप्लोमा होना आवश्यक है इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर सकते हैं
आपको
 कोई प्रश्न पूछना है या जॉब से संबंधित कोई जानकारी चाहिए हो तो आप कमेंट बॉक्स में लिख सकते हैं और हम आपकी समस्या का समाधान करने का पूरा प्रयास करेंगे
दी गई सूचना को अपने मित्रों और परिवार में शेयर करें ताकि अधिक से अधिक लोग इसका लाभ उठा सकें





Comments

Popular posts from this blog

5 अप्रैल 2019 करंट अफेयर्स

1. भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी को किस देश ने सर्वोच्च नागरिक सम्मान जायद पुरस्कार से सम्मानित किया है Ans- UAE (यूएई विश्व का प्रमुख तेल उत्पादक देश है जिसकी राजधानी आबू धाबी है तथा इसकी मुद्रा दिरहम है) 2. किस टेलीकॉम कंपनी ने हाल ही में इन फ्लाइट कनेक्टिविटी के लिए लाइसेंस प्राप्त किया है Ans- BSNL (बीएसएनएल भारत की एक सरकारी टेलीकॉम कंपनी है जिसकी ब्रांड मिस्टर मैरीकॉम है तथा इसने हवाई यात्रा के दौरान फोन कॉल करने का लाइसेंस प्राप्त किया है) 3. मॉडल सना दुआ को हाल ही में किस राज्य के लिए लोकसभा चुनाव के लिए ब्रांड ammbesdar नियुक्त किया गया है Ans- जम्मू कश्मीर (जम्मू कश्मीर को धारा 370 के तहत विशेष राज्य का दर्जा प्राप्त है यहां का खुद का संविधान है दोहरी नागरिकता है तथा यहां का खुद का झंडा है इसी राज्य के मुख्यमंत्री का कार्यकाल केवल 6 वर्ष होता है तथा यहां के वर्तमान राज्यपाल सत्यपाल मलिक हैं) 4. हाल ही में किस व्यक्ति को एशियन टूर नामक सम्मान से सम्मानित किया गया Ans- पवन मुंजाल (पवन मुंजाल भारत की दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प क

शहरों के उपनाम

_01 Hometown of India - Prayag_ _02. Land of Five Rivers - Panjab_ _03. City of seven islands - Mumbai _04. City of weavers- Panipat_ _05 City of space bengaluru_ _06 Diamond Harbor - Colca_ _07. Electronic city-bengaluru_ _08 Festivals town-madurai _09. City of Golden Temple- AmritSar_ _10 City of palaces kolkata_ _11 City of Nawabs - Lucknow _12. Steel city-jamshedpur_ _13 Queen of Mountains - Missouri_ _14 City of rallies -New Delhi_ _15 India's gateway Mumbai _16. East of Venice - Kochi _17 Pittsburgh-Jamshedpur_ of India _18. Manchester of India- Ahmedabad _19 Spices Garden - Kerala_ _20 Gulabi Nagar- Jaipur_ _21. Queen of Deacon - Pune_ _22 India's Hollywood - Mumbai_ _23 City of lakes - Srinagar _24. Paradise of trees - Sikkim_ _25 Hilly terrain - Nirhathat_ _26 India's Detroit-Pithampur_ _27. East of Paris- Jaipur_ _28. Salt City- Gujarat_ _29. Soya Pradesh - Madhya Pradesh_ _30 Country of Malay- Karnataka _31 Ganga of south India - Ka