दोस्तों
उत्तर प्रदेश सरकार ने सभी छात्रों की छात्रवृत्ति उनके खाते में भेजना शुरू कर दिया है अगर आपको देखना है कि आपकी छात्रवृत्ति आती हैं या नहीं तो आपको नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके कुछ स्टेप follow करने है
लिंक पर क्लिक करते ही आपको कुछ इस तरह पेज दिखाई देगा
अगर क्लिक करने के बाद आपको back to sefty तथा Advanced लिख कर आ रहा तो Advanced बटन पर क्लिक करें तब आपको proceed to unsafe जहां लिखा है उस पर क्लिक करना है
तब आपको इस प्रकार से पेज दिखाई देगा
अब आपको know your payment पर क्लिक करना है तो कुछ इस प्रकार से पेज open होगा
अगर आपके पास आधार नम्बर है तो भरें और दिए गए कैप्चा को बॉक्स
में भरकर search बटन पर क्लिक करें अगर आपकी छात्रवृति आ गयी होगी तो आपका
नाम और भेजी गयी धनराशि दिखाई देगी
अगर कुछ नहीं दिखाई दे रहा तो
आप अपने account number से भी चेक कर सकते हैं
इसके लिए आपको search बटन के नीचे know from account number वाले लिंक पर क्लिक करना होगा
अब आपके सामने इस प्रकार पेज दिखाई देगा
सबसे पहले आपको बैंक का नाम के तीन अक्षर लिखने हैं
और बैंक का नाम select करना है
अब आपको दो बार खाता संख्या भरना है
और कैपचा कोड भरकर search बटन पर क्लिक करना है
आपका नाम और धनराशि दिखाई देगी
अगर no data found लिख कर आ रहा है तो अभी आपकी छात्रवृत्ति नहीं आयी है
कोई भी सवाल पूछना चाहता है
तो कमेंट बॉक्स में लिखें और जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें
Comments
Post a Comment