Skip to main content

Some machine with use


1) अल्टीमीटर → उंचाई सूचित करने हेतु वैज्ञानिक यंत्र
2) अमीटर → विद्युत् धारा मापन
3) अनेमोमीटर → वायुवेग का मापन
4) ऑडियोफोन → श्रवणशक्ति सुधारना
5) बाइनाक्युलर → दूरस्थ वस्तुओं को देखना
6) बैरोग्राफ → वायुमंडलीय दाब का मापन
7) क्रेस्कोग्राफ → पौधों की वृद्धि का अभिलेखन
8) क्रोनोमीटर → ठीक ठीक समय जान्ने हेतु जहाज में लगायी जाने वाली घड़ी
9) कार्डियोग्राफ → ह्रदयगति का मापन
10) कार्डियोग्राम → कार्डियोग्राफ का कार्य में सहयोगी
11) कैपिलर्स → कम्पास
12) डीपसर्किल → नतिकोण का मापन
GK WORLD
13) डायनमो→ यांत्रिक ऊर्जा को विद्युत् उर्जा में बदलना
14) इपिडियास्कोप → फिल्मों का पर्दे पर प्रक्षेपण
15) फैदोमीटर → समुद्र की गहराई मापना
16) गल्वनोमीटर → अति अल्प विद्युत् धारा का मापन
17) गाड्गरमुलर → परमाणु कण की उपस्थिति व् जानकारी लेने हेतु
18) मैनोमीटर → गैस का घनत्व नापना
19) माइक्रोटोम्स → किसी वस्तु का अनुवीक्षनीय परिक्षण हेतु छोटे भागों में विभाजित करता है।
20) ओडोमीटर → कार द्वारा तय की गयी दूरी बताता है।
21) पेरिस्कोप → जल के भीतर से बाहरी वस्तुएं देखि जाती हैं।
22) फोटोमीटर → प्रकाश दीप्ति का मापन
23) पाइरोमीटर → अत्यंत उच्च ताप का मापन
24) रेडियोमीटर → विकिरण द्वारा विकरित उर्जा का मापन
25) सीज्मोमीटर → भूकंप की तीव्रता का मापन
26) सेक्सटेंट → ग्रहों की उंचाई जानने हेतु
GK Book
27) ट्रांसफॉर्मर → प्रत्यावर्ती धारा की वोल्टता में परिवर्तन करने हेतु
28) टेलीप्रिंटर → टेलीग्राफ द्वारा भेजी गयी सूचनाओं को स्वतः छापने वाला यंत्र
29) टैक्सीमीटर → टैक्सीयों में किराया दर्शाने वाला यंत्र
30) टैकोमीटर → मोटरबोट व् वायुयान का वेगमापक
31) टेलीस्कोप → दूरस्थ वस्तुओं को देखने में सहायक यंत्र
32) जाइरोस्कोप → घूमती वस्तु की गतिकी का अध्ययन
33) ग्रेवीमीटर → जल में उपस्थित तेल क्षेत्रों का पता लगाना
34) ग्रामोफोन → रिकार्ड पर उपस्थित ध्वनि को पुनः सुनाने वाला यंत्र
35) कायमोग्राफ → रक्तदाब, धडकन का अध्ययन
36) कायनेस्कोप→ टेलीविजन स्क्रीन के रूप में
37) कैलिपर्स → छोटी दूरियां मापने वाला यंत्र
38) कैलोरीमीटर → ऊष्मामापन का कार्य
39) कार्ब्युरेटर → इंजन में पेट्रोल का एक निश्चित भाग वायु में भेजने वाला यंत्र
40) कम्पास → दिशा ज्ञान हेतु प्रयुक्त
41) कम्प्यूटेटर → विद्युत्धारा की दिशा बताने वाला यंत्र
42) एपिकायस्कोप → अपारदर्शी चित्रों को पर्दे पर दिखाना
43) एपिडोस्कोप → सिनेमा में पर्दे पर चित्रों को दिखाना
GK Book
44) एस्केलेटर → चलती हुई यांत्रिक सीढियां
45) एक्सियरोमीटर → वायुयान का वेगमापक
46) एक्टियोमीटर → सूर्य किरणों की तीव्रता मापने का यंत्र
47) एयरोमीटर → गैसों का भार व् घनत्व मापक
48) एक्युमुलेटर → विद्युत् उर्जा संग्राहक
49) ओसिलोग्राफ → विद्युत् अथवा यांत्रिक कम्पन सूचित करने हेतु
50) स्टेथोस्कोप → ह्रदय व् फेफड़े की गति के अध्ययन हेतु
51) स्फिग्नोमैनोमीटर → धमनियों में रक्तदाब की तीव्रता ज्ञात करना।।
52) जीटा → शून्य उर्जाताप नाभिकीय संयोजन
53) डेनियल सेल → परिपथ में विद्युत् उर्जा प्रवाहित करने हेतु
54) डिक्टाफोन → बातचीत रिकार्ड करके पुनः सुनाने वाला यंत्र
55) डायलिसिस → गुर्दे खराब होने पर रक्त शोधन हेतु
56) थर्मामीटर → ताप मापन हेतु
57) थर्मोस्टेट → ताप स्थाई बनाये रखने हेतु
GK Book
58) हिप्सोमीटर → समुद्र तल से उंचाई ज्ञात करने हेतु
59) हाइड्रोफोन → पानी के भीतर ध्वनि अंकित करना
60) स्पेक्ट्रोमीटर →प्रकाश का अपवर्तनांक ज्ञात करना
61) हाइड्रोमीटर → द्रवों की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
62) हाइग्रोमीटर → वायु की आपेक्षिक आर्द्रता ज्ञात करना
63) स्टीरियोस्कोप → फोटो को पर्दे पर त्रिविमीय रूप में दिखाना
64) वानडीग्राफ जनरेटर → उच्च विभवान्तर उत्पन्न करना
65) वोल्टामीटर → विभवान्तर मापना
66) लैक्टोमीटर → दूध की शुद्धता मापना
67) रिफ़्रैक्टोमीटर → माध्यमों के अपवर्तनांक ज्ञात करना।
68) रेन गेज → वर्षा की मात्रा का मापन
69) रेडिएटर → वाहनों के इंजन को ठंडा रखना
70) रेफ्रिजरेटर ;:: विशेषतः खाद्य पदार्थों को ठंडा रखना
71) राडार → वायुयान की स्थिति ज्ञात करना
72) माइक्रोमीटर → अति लVघु दूरियां नापना
73) मेगाफोन → ध्वनि को दूरस्थ स्थानों पर ले जाना
74) बैटरी → विद्युत् उर्जा का संग्रहण
75) बैरोमीटर → वायुदाब का मापन

Comments

Popular posts from this blog

भारत की प्रमुख झीलें

:Major Lakes of India Dal Lake: - Jammu and Kashmir Wular lake: - Jammu and Kashmir Lake Barinag: - Jammu and Kashmir Manas Bhar Lake: - Jammu and Kashmir Nagin Lake: - Jammu and Kashmir Lake Sheshnag: - Jammu and Kashmir Lake Anantnag: - Jammu and Kashmir Rajsmand Lake: - Rajasthan Lake Pichola: - Rajasthan Sambhar Lake: - Rajasthan Lake Jaisamandan: - Rajasthan Fatehsagar Lake: - Rajasthan DeDwana Lake: - Rajasthan Lunankaranar lake: - Rajasthan Satlat Lake: - Uttarakhand Nainital Lake: - Uttarakhand Rakshatal Lake: - Uttarakhand Lake Malatal: - Uttarakhand Devalal Lake: - Uttarakhand Naukuchiatal Lake: - Uttarakhand Khurpatt Lake: - Uttarakhand Hussainasagar Lake: - Andhra Pradesh Lake Koleru: - Andhra Pradesh Lake Bembnad: - Kerala Lake Ashtamudi: - Kerala Periyar Lake: - Kerala Lake Lonar: - Maharashtra  Lake Pulicat: - Tamilnadu and Andhra Pradesh Lake Lake: - Manipur Lake Chilka: - Orissa

हम प्रतियोगी - ब्लाॅग का उद्देश्य

दोस्तों    आजकल सभी लोग सरकारी नौकरी पाने का प्रयास कर रहे हैं लेकिन क्या सफलता सभी को मिलती है ?     ~ नहीं  क्योंकि प्रयास हर कोई करता लेकिन सही दिशा न होने के कारण हम सफल नहीं हो पाते इसलिए हम आपके लिए एक ब्लाॅग  हम प्रतियोगी  की शुरुआत करने जा रहे हैं ब्लॉग से आपको नवीनतम समसामयिक सामान्य ज्ञान परीक्षा में सफलता पाने के टिप्स , इतिहास ,भूगोल ,संविधान ,अर्थव्यवस्था ,विज्ञान ,सफल व्यक्तियों की कहानियां ,और भी बहुत सारी जानकारियाँ जो आपको सफलता प्राप्त करने में सहायक सिद्ध होगीं उम्मीद है आपको हमारा ब्लाॅग पसन्द आयेगा              

भारत के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण्य

भारत के प्रमुख वन्य जीव अभ्यारण्य-: Subscribe my  YouTube channel             "  Clear my Exam " 1. जिम कार्बेट नेशनल पार्क- उत्तराखंड(हेली) 2.मानस वन्य जीव अभयारण्य- असम 3. नोकरेक अभ्यारण्य- मेघालय 4.गिर राष्ट्रीय उद्यान- गुजरात 5. दुधवा नेशनल पार्क- उत्तर प्रदेश 6. भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान- ओडिशा 7. कंचनजंगा राष्ट्रीय उद्यान - सिक्किम 8. पेंच राष्ट्रीय उद्यान- मध्य प्रदेश 9. काजीरंगा नेशनल पार्क- असम 10 पेरियार राष्ट्रीय उद्यान- केरल 11. दचिगाम  अभ्यारण्य - जम्मू-कश्मीर 12 घाना पक्षी विहार- राजस्थान 13. सुन्दर वन राष्ट्रीय उद्यान- पश्चिम बंगाल 14. बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान- कनार्टक 15. केदारनाथ अभ्यारण्य- उत्तराखंड            Thanks for watching...., Subscribe my YouTube channel        "[Clear my Exam]"